खगडि़या, मई 7 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि मुंबई से सूरत तक स्पेशल ट्रेन से खगड़िया के लोगों को बड़ी सुविधा होगी। यह ट्रेन खगड़िया में रुकते हुए कटिहार तक चलेगी। रेलवे से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 09189 / 09190 मुंबई सेंट्रल कटिहार स्पेशल ट्रेन (05 फेरे) चलेगी। मुंबई सेंट्रल से गत आगामी 31 मई तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। वहीं कटिहार से 06 से आगामी तीन जून तक प्रत्येक मंगलवार को ट्रेन खुलेगी। ट्रेन में एसी कोच रहेगी। ट्रेन सुरत, भरुच, वड़ोदरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर (भोपाल), झांसी, कानपुर, प्रयागराज, डी डी यू, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया व नवगछिया में रुकते हुए कटिहार पहुंचेगी। ट्रेन 09189 मुंबई कटिहार स्पेशल की बुकिंग गत 2 मई से ही शुरू की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...