खगडि़या, अगस्त 27 -- गोगरी । एक संवाददाता अनुमंडलीय अस्पताल में ईसीजी करने की तकनीक उपलब्ध है, लेकिन टेक्निशियन की पोस्टिंग नही रहने से मरीजों को ईसीजी की सुविधा नही मिल पाती है। टेक्निशियन की पोस्टिंग नही किए जाने से मरीजो को अस्पताल के बाहर इलाज कराना पड़ता है। जिससे मरीजो को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन विभागीय स्तर से इसीजी टेक्निशियन की पोस्टिंग नही उपलब्ध नही करायी जा रही है। मरीजों को खुले बाजार में जाकर मोटी राशि चुकता कर ईसीजी कराना पड़ता है। इसके अलावा विशेषज्ञ डॉक्टर के आभाव में सिजिरियन प्रसव एवं ऑर्थो के मरीज को रेफर किया जाता है। दुर्घटनाग्रस्त मरीज जब इलाज कराने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचते हैं तो ऑर्थो डॉक्टर की पोस्टिंग नही रहने से रेफर किया जाता है। गोगरी के सौ शय्या अनुमंडलीय अस्पताल में ऑर्थो एवं सिजेरियन प...