सुपौल, फरवरी 21 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। टीपीसी भवन में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रमुख काजल देवी ने की। पंचायत समिति सदस्य बोधी यादव ने स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठाते हुए कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड नहीं है, सिटी स्कैन की व्यवस्था नहीं है। इसके कारण गरीब मरीज को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अंचल से जुड़े सवाल उठाते हुए कहा कि परिमार्जन, दाखिल-खारिज, अमीन द्वारा समय पर भूमापी नहीं कराने से लोगों में आक्रोश है। राजस्व पदाधिकारी ने कहा कि 15 दिनों के अंदर इन समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा। जदिया पंचायत के मुखिया ने कहा कि जदिया थाना में एक भी दमकल नहीं है। इसके कारण अगलगी की घटना में त्रिवेणीगंज और छातापुर से दमकल मंगाना पड़ता है। इसलिए दमकल की एक गाड़ी को जदिया में द...