खगडि़या, मार्च 7 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध नहीं रहने से मरीजों की परेशानी बढ़ी हुई है। इसके कारण मोटी रकम खर्च कर निजी संस्थानों से अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल में प्रत्येक महीने के 9 एवं 21 तारीख को गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए विशेष शिविर लगाया जाता है। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध नहीं रहने से खुले बाजार में जाकर सात सौ रुपए प्रति अल्ट्रासाउंड जांच करवाने का खर्च करना पड़ रहा है। जिससे गरीब एवं मजदूर वर्ग की गर्भवती महिलाएं पैसे के आभाव मे अल्ट्रासाउंड नहीं करा पाती है। हालांकि अन्य सभी प्रकार की जांच अस्पताल में किया जाता है। अगर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध रहता तो गरीब व मजदूर वर्ग की गर्भवती महिलाएं को आर्थिंक परेशानी...