गढ़वा, नवम्बर 22 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। अनुमंडलीय अस्पताल इन दिनों जर्जर स्थिति में है। पुराने भवन में जगह की भारी कमी है। दीवारों में दरारें पड़ चुकी हैं। भवन काफी पुराना है। उक्त कारण पर्याप्त जगह भी नहीं है। कार्यालय और इलाज के लिए जगह कम है। डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को भी संकुचित कमरों के बीच काम करना पड़ रहा है। इधर लाखों-करोड़ों खर्च कर नया अस्पताल भवन बनने की शुरुआत तो हुई थी लेकिन सालों से निर्माण अधूरा पड़ा है। अस्पताल का काम पूरा नहीं हो सका। स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इतने बड़े प्रोजेक्ट को बीच में ही क्यों छोड़ दिया गया। मरीजों को मजबूरी में पुराने असुरक्षित भवन में ही इलाज कराना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंड नगर ऊंटारी, भवनाथपुर, केतार, खरौंधी, सगम...