सासाराम, जुलाई 14 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन ने अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी अस्पताल उपाधीक्षक, स्वास्थ्य प्रबंधक सहित पीएचसी प्रभारी अनुपस्थित पाए गए। अस्पताल के प्रधान सहायक लालबाबू सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ सिविल सर्जन ने अस्पताल का निरीक्षण किया। बताया कि जांच के दौरान ड्यूटी पर चार डॉक्टर कार्य करते देखे गए। सीएस ने अस्पताल की ओपीडी, ईसीजी, दवा वितरण काउंटर, स्टाफ रूम, इमरजेंसी रूम सहित कई वार्डों का जायजा लिया। उन्होंने धनगाईं निवासी विनय कुमार की शिकायत पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर टीकाकरण की भी जांच की। जांच के दौरान पाया कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा उपलब्ध कराये गए 12 प्रकार के टीकाकरण किए जा रहे थे। जबकि शिकायतकर्ता द्वारा गर्भवती महिलाओं ...