कटिहार, जुलाई 23 -- बारसोई। आगामी 23 जुलाई (बुधवार )को मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन अनुमंडलीय अस्पताल बारसोई में किया जा रहा है। इस संबंध अनुमंडल की उपाधीक्षक एम ए उस्मानी एवं अस्पताल प्रबंधक सद्दाम हुसैन ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि 23 जुलाई (बुधवार )को दिन के 9.00 बजे से 1.00 बजे तक मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में 50 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों के लिए मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। मरीज को ऑपरेशन, दवाई, खाना, चश्मा और आने जाने की सुविधा मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...