पूर्णिया, दिसम्बर 5 -- धमदाहा, एक संवाददाता। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री द्वारा लेशी सिंह के औचक निरीक्षण के क्रम में अस्पताल के कार्य व्यवस्था से असंतुष्ट होने के मामले में सिविल सर्जन पूर्णिया ने डा० मनोज कुमार प्रभारी उपाधीक्षक अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा को प्रभार मुक्त कर दिया है। बीकोठी की डॉ नेहा भारती को अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया हैं। गुलाब दास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीकोठी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी होंगे। इसके अलावा अनुमंडलीय अस्पताल के प्रबंधक विकल कुमार को भी तत्काल प्रभाव से धमदाहा से हटा कर रेफरल अस्पताल रूपौली भेज दिया गया है। रूपौली के अस्पताल प्रबंधक सेलिया खातून को अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा भेजा गया है। बताते चलें कि इससे पूर्व सेलिया खातून धमदाहा में विकल कुमार रूपौली में अस्पताल प्रबं...