खगडि़या, दिसम्बर 23 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर के बीच मारपीट व गाली गलौज करने की घटना हुई है। घटना सोमवार की बताई जा रही है। जिसमे गार्ड ने सुपरवाइजर पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाया है। गार्डों ने बताया कि वे अपने कार्यस्थल पर ड्यूटी कर रहे थे। सुपरवाइजर सुनील पंडित ने बेवजह उन्हें गाली-गलौज और मारपीट करने लगे। वे हमेशा छोटी-मोटी बातों पर भी अपशब्दों का प्रयोग किया करते है। गार्ड दीपक ने बताया कि रविवार देर रात सुपरवाइजर सुनील पंडित ने मामूली बात पर उनसे गाली-गलौज की और उनका गला पकड़कर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने मारपीट भी की। जब दीपक ने घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की, तो उसका मोबाइल छीन लिया गया। हालांकि बाद में उसे वापस कर दिया गया। दीपक ने यह भी बताया कि घटना का सीस...