कटिहार, नवम्बर 24 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि बारसोई अनुमंडलीय अस्पताल के वेटिंग रूम का लाभ मरीज के परिजनों को नहीं मिल रहा है। वेटिंग रुम में ताला लटका रहता है। बता दे कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रसव करने आए मरीज के परिजन को ठहरने के लिए वेटिंग रूम की सुविधा आवंटित है। लेकिन वेटिंग रूम होने के बावजूद मरीज के परिजन को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसकी जानकारी तक अस्पताल के पदाधिकारी को नहीं है। मरीज के परिजनों को वेटिंग रूम के बाहर रात बितानी पड़ रही है। इस संबंध में मरीज के परिजन मोहम्मद मुन्ना ने कहा कि सरकार के द्वारा मरीज के लिए सुविधा के लिए लाखों की लागत से वेटिंग रुम भवन बनाया गया। लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण इस भवन के गेट में ताला लटका रहता है। जिला पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी से मांग करते हैं कि वेटिंग रूम का ताला ...