सासाराम, दिसम्बर 9 -- डेहरी, एक संवाददाता। स्थानीय विधायक राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान सोमवार को झारखंडी मंदिर के समीप हो रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। वहीं सौंदर्यीकरण के तहत लाइट लगाने, विवाह मंडप बनाने व पर्यटकों के लिए विशेष सुविधा के मद्देनजर सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बातचीत की। वहीं लोगों की शिकायत पर डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले ड्यूटी में तैनात डॉक्टर के चैम्बर में पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...