पूर्णिया, जुलाई 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के प्रखंड स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कई नई सुविधाएं बढ़ी हैं मगर वर्षो बाद भी कई ऐसे विभाग हैं जहां विशेषज्ञ चिकित्सक की सेवा रोगी को नहीं मिल पा रही है। ऐसे में लोगों को संबंधित बीमारी की स्थिति में परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह परेशानी प्रखंड क्षेत्र के रोगी को आंख की उपचार सेवा में ज्यादा बनी हुई है। बनमनखी एवं धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में एक-एक आंख रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक के पद हैं। मगर दोनों ही जगहों पर आंख रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के पद खाली चल रहे हैं। बायसी अनुमंडल अस्पताल में आंख रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के पद हैं मगर यह अनुमंडल अस्पताल के रूप में फंग्श्नल नहीं है। इस तरह से मेडिकल कॉलेज अस्पताल को छोड़ दें तो जिले में एक भी स्वास्थ्य केन्द्र ऐसा नहीं हैं जहां आंख रोग...