बक्सर, नवम्बर 29 -- युवा के लिए ---- बक्सर, हिप्र। सदर प्रखंड के महदह स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में शनिवार को अनुमंडल स्तरीय युवा उत्सव विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 13 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में विज्ञान मेला का आयोजन जिला स्तर पर आगामी 02 दिसंबर और जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 03 दिसंबर को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय महदह में निर्धारित है। जिला स्तर पर आयोजित युवा उत्सव में निर्णायक मंडल द्वारा विधावार चयनित प्रतिभागियों की सूची जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी रवि बहादुर को उपलब्ध कराया जायेगा। जिसे समेकित करते हुए संबंधित विभाग को अग्रसारित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न विधाओं में निर्णय के लिए डीएम की ओर से निर्णायक मंडल का भी गठन किया ...