घाटशिला, मई 25 -- धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ साप्ताहिक निरीक्षण के क्रम में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी राहुल आनंद ने कोकपाड़ा पंचायत के विभिन्न विभागों एवं योजनाओं का निरीक्षण शनिवार को किया। पंचायत मे पिछले तीन वर्ष पूर्व के आम बागवानी का निरीक्षण किया तथा आए हुए फलों को भी देखा। पौधों को बचाने के लिए किसान को कुछ दिशा निर्देश भी दिए। कोकपाड़ा में सूरज नाथ के पीडीएस की दुकान का भी निरीक्षण किया। संचिकाएं अधतन पाई गई। इस मौके पर विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी ने सभी पीडीएस दुकानदार एवं उपभोक्ताओं को सूचित करते हुए आदेश दिया सभी दुकानदार मई का अनाज 30 मई तक तथा 1 से 15 जून तक जून महीने का तथा 16 से 30 जून तक जुलाई महीने तक का अनाज का उठाव हर हाल में कर लें और वितरण भी करना सुनिश्चित करें। सभी दुकानदार अपनी दुकान के सूचना पट्ट पर भी इस सूचना को प्रदर्श...