सासाराम, अक्टूबर 4 -- सासाराम, एक संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य कर्मियों व नर्सों को अनुभव प्राप्त करने के लिए 25 दिनों तक विभिन्न विभागों में काम करने का मौका दिया जाएगा। ताकि वे तकनीकी दक्षता को बढ़ाकर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार कर सकें। इसके लिए विगत दिनों सदर अस्पताल में जीवनदीप कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसके माध्यम से डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों व नर्सों को ट्रेनिंग दी गई थी। इसके बाद तकनीकी दक्षता को बढ़ाकर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने की उद्देश्य से 25 दिनों तक विभिन्न विभागों में काम सीखने के लिए भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...