लखनऊ, फरवरी 15 -- -इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने थे किसी को बताना मत के दो शो -राज्य महिला आयोग ने की थी शो को निरस्त करने की मांग लखनऊ, कार्यालय संवाददाता स्टैण्डअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का कॉमेडी शो किसी को बताना मत को अन्तिम समय पर निरस्त कर दिया है। इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में इसके दो शो होने थे, पहला शो तीन और दूसरा शो छह बजे थे लेकिन पहला शो शुरू होने से पूर्व ही आयोजकों की ओर से इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के ज्यूपिटर हॉल के बाहर शो निरस्त होने की सूचना चस्पा कर दी गई। प्रशासन की ओर से शो की अनुमति नहीं मिलने के कारण शो निरस्त किया गया। अनुभव सिंह बस्सी के पूर्व में लखनऊ में शो हुए हैं। इधर इंडिया गॉड लेटेंट में रनवीर अलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण कॉमेडी शो विवादों में घिर गए हैं। अनुभव बस्सी के शो किसी को बताना मत...