रांची, नवम्बर 4 -- राहे, प्रतिनिधि। ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने रांची डीसी को आवेदन देकर अपनी सेवाओं की मान्यता और अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की है। सदस्यों ने कहा कि वे वर्षों से गांवों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने, सामाजिक विवादों को सुलझाने और आपात स्थितियों में प्रशासन की सहायता करते आ रहे हैं, लेकिन अब तक उनके कार्यों का कोई आधिकारिक प्रमाण नहीं मिला है। उन्होंने मांग की कि सेवा अवधि और रिकॉर्ड के आधार पर सभी सदस्यों को अनुभव प्रमाण पत्र प्रदान किया जाए। ग्राम रक्षा दल ने चेतावनी दी है कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो 12 नवंबर को राहे प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...