भागलपुर, फरवरी 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता टीएमबीयू में शिक्षक अभ्यर्थी के अनुभव प्रमाण पत्र की जांच को लेकर टीएमबीयू प्रशासन ने चार सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। कमेटी का संयोजक विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो. बिजेंद्र कुमार को बनाया गया है। जबकि कमेटी में बतौर सदस्य कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो. संजय कुमार झा, केमिस्ट्री विभाग के डॉ. एएन सहाय व डीओ अनिल कुमार सिंह को रखा गया है। उक्त जानकारी टीएमबीयू के रजिस्ट्रार प्रो. रामाशीष पूर्वे ने दी है। उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग ने आयोग से नियुक्त शिक्षक के अनुभव प्रमाण पत्र की जांच के लिए विवि को पत्र लिखा है। बताया जा रहा है कि शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा आयोग में जमा किये गये अनुभव प्रमाण पत्र में गड़बड़ी है। इसी की जांच के लिए आयोग ने टीएमबीयू प्रशासन को पत्र लिखा तो गुरुवार को इस बाबत कमे...