मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता विश्वविद्यालय सेवा आयोग (यूजीसी) की तरफ से चयनित सहायक प्राध्यापकों के अनुभव प्रमाण पत्रों की जांच के लिए संबंधित कॉलेजों में विवि की टीम जाएगी। अनुभव प्रमाण पत्र की जांच के लिए विवि ने तीन सदस्यीय कमेटी का चयन किया गया है। इस कमेटी को 15 दिन में जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपनी है। यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को सहायक प्राध्यापकों के अनुभव प्रमाण पत्रों की जांच का निर्देश दिया था। इसी के आलोक में विवि प्रशासन ने जांच कमेटी का गठन किया है। सहायक प्राध्यापकों के चयन में बड़ी संख्या में अनुभव प्रमाण पत्र में गड़बड़ी सामने आई थी। बीआरएबीयू के रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार ने बताया कि सोमवार से इस मामले में जांच शुरू हो जाएगी। जिनको अनुभव प्रमाण पत्र और दिव्यांगता सर्टिफिकेट का लाभ मिला है, उसका...