प्रयागराज, जनवरी 28 -- प्रयागराज। जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती 2021 में वित्तविहीन विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को जारी अनुभव प्रमाण पत्र मान्य किए जाने के लिए अभ्यर्थियों ने सोमवार को कैबिनेट मंत्री संजय निषाद को अंबेडकरनगर में ज्ञापन दिया। अभ्यर्थी ज्ञानवेन्द्र सिंह बंटी ने कटहरी विधानसभा से विधायक निषाद पार्टी के धर्मराज निषाद के आवास पर पहुंचे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री संजय निषाद से मुलाकात की। कहा कि वित्तविहीन विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत अभ्यर्थियों का अनुभव प्रमाण पत्र मान्य किया जाए। अनुमोदन के बहाने कुछ बेसिक अधिकारी प्रमाणपत्र नहीं बना रहे हैं। कैबिनेट मंत्री ने आश्वस्त किया कि शासन तथा अधिकारी स्तर पर वार्ता कर हल निकाला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...