प्रयागराज, सितम्बर 13 -- सीनियर सिटीजन काउंसिल का तीसरा वार्षिकोत्सव शनिवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति पंकज मित्तल ने दीप प्रज्ज्वलित कर हकार्यक्रम का शुभारंभ किया। न्यायमूर्ति ने कहा कि काउंसिल वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव, ज्ञान और नैतिक मूल्यों की पूंजी को सहेजकर समाज तक पहुंचाने का सार्थक कार्य कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों का पूरा जीवन समाज व देश की सेवा के प्रति समर्पित रहा। हम सभी का दायित्व है कि उनकी सुरक्षा व स्वास्थ्य का ध्यान रखें। इस मौके पर सात वरिष्ठ नागरिकों प्रो. आईसी अग्रवाल, आरती अग्रवाल, कर्नल सीएस मेहता, मंजू शर्मा, आशा अस्थाना, श्याम सुंदर सर्राफ, डॉ. जीएल गुप्ता को शॉल और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। एमपीवीएम के छात्रों ने गीत, नृत्य की मोहक ...