रामगढ़, नवम्बर 21 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को कक्षा पहली के विद्यार्थियों को अनुभवात्मक शिक्षण से जोड़ने के उद्देश्य से निकटवर्ती क्षेत्रों का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। सीबीएसई की गाइडलाइन के अनुरूप आयोजित इस यात्रा में बच्चों ने धान के खेत, आलू के पौधे, विभिन्न जड़ी-बूटियां और बंजर भूमि में बीज बोने की प्रक्रिया को करीब से देखा। पहली बार खेतों और पौधों को इतने नजदीक से देखकर बच्चों में सीखने की नई उत्सुकता जागी। उन्होंने पौधों हेतु जल स्रोतों का भी अवलोकन किया और जाना कि किस प्रकार पानी फसलों की वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने अपने आस-पास के प्राकृतिक पर्यावरण का सूक्ष्म निरीक्षण कर कक्षा में पढ़ी गई जानकारियों को वास्तविक जीवन से जुड़ते हुए समझा। इस अनुभव ने...