बरेली, जनवरी 31 -- अनुबिस इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में शुक्रवार को फ्रेशर सामरोह का आयोजन हुआ। अध्यक्षता कर रहे सतेंद्र सिंह यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास पैदा करते हैं। इनसे प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। छात्रों को इनमें बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गीत, क्विज प्रतियोगिता एवं व्याख्यान में प्रतिभाग किया। जीएनएम की राधा मिश्रा, एएनएम की अनीता गंगवार मिस फ्रेशर एवं विशाल गंगवार मिस्टर फ्रेशर चुने गए। प्राचार्य डा.नागेश्वर प्रसाद शुक्ला एवं गयाराम साहू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...