बोकारो, दिसम्बर 15 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में राइडर सिक्योरिटी सर्विस लिमिटेड रांची के अधीन कार्यरत आउट सोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल चौथे दिन रविवार को भी जारी रही। ज्ञात हो कि आउट सोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। स्वास्थ्य कर्मियों ने रविवार को भी अस्पताल परिसर में धरना दिया और राइडर्स कंपनी के विरुद्ध जमकर नारे बाजी की।आउट सोर्सिंग कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य सेवा पर बुरा प्रभाव पड़ा है। धरना दिए हुए चार दिन बीत गए, लेकिन धरना समाप्त करने की दिशा में न तो राइडर्स कंपनी ने पहल किया और न ही सिविल सर्जन ने ही पहल की, जिसके कारण चौथे दिन भी अनुबंध कर्मियों का धरना जारी रहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के...