देहरादून, जुलाई 3 -- देहरादून। देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने जल जीवन मिशन के कार्यों से जुड़े अनुबंध में कटौती का विरोध किया। एसोसिएशन की ऑनलाइन बैठक में पेयजल एजेंसियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि भुगतान नहीं किया जा रहा है। बिना भुगतान के भी काम लगातार जारी रखने का दबाव बनाया जा रहा है। ऐसा न किए जाने पर जुर्माना और अनुबंध निरस्त करने का दबाव बनाया जा रहा है। दूसरी ओर ठेकेदार बैंक के ब्याज, श्रमिकों का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। जल निगम कम्युनिटी कंट्रीब्यूशन का पांच प्रतिशत पैसा अनुबंध से काट रहा है। इन हालात में बिना भुगतान के एसोसिएशन काम करने की स्थिति में नहीं है। बैठक में उपाध्यक्ष सचिन मित्तल, महासचिव सुनील गुप्ता, सौरभ गोयल, पंकज अवस्थी, जितेंद्र मलिक, ध्रुव जोशी आदि मौजूद रहे।

ह...