रांची, अगस्त 19 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड अंगीभूत महाविद्यालय अनुबंध शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने समायोजन व बहाली की मांग को लेकर मंगलवार को क्रमिक अनशन की शुरुआत की। अनशन पर बैठे कर्मचारियों में कुमार सौरभ और बिशंभर कुमार शामिल थे। साथ ही, रांची विश्वविद्यालय सहित राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के इंटर के अनुबंध कर्मचारियों की भागीदारी रही। कर्मचारियों का कहना था कि वे इससे पहले 132 दिनों तक राजभवन के समीप धरना दे चुके हैं, लेकिन सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी सुध नहीं ली। अब संघ ने निर्णय लिया है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, क्रमिक अनशन जारी रहेगा। कर्मचारियों का समायोजन करें कर्मचारियों का कहना है कि वे बीते 10-15 वर्षों से अंगीभूत कॉलेजों के इंटरमीडिएट विभाग में कार्यरत हैं और उनसे पुस्तकालय, प्रयोगशाला, अकाउंट सेक्...