रांची, अगस्त 18 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड अंगीभूत महाविद्यालय अनुबंध शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के तहत विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों के इंटमीडिएट के शिक्षकेतर कर्मी विगत 131 दिनों से राज्यभवन के समीप धरना पर बैठे हैं। इस दिशा में सरकार के स्तर पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं होने से अब संघ ने मंगलवार से राजभवन के समीप वेजिटेबल मार्केट के पास अनिश्चिकालीन अनशन किए जाने का निर्णय लिया है। संघ के अध्यक्ष जयमसीह तिग्गा ने कहा कि हमारी मांग पर कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है, सिर्फ आश्वासन मिल रहा है, इसलिए हम आंदोलन करने को मजबूर है। इंटर के अनुबंध शिक्षकेतर कर्मी सेवा समायोजन की मांग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...