उरई, अक्टूबर 31 -- उरई। स्वास्थ्य महकमे में लगी गाड़ियों का भुगतान ना करने पर आक्रोशित वाहन चालकों ने सीएमओ कार्यालय के बाहर गाड़ियों को खड़ी कर प्रदर्शन किया। 10 माह से भुगतान न होने से वाहन चालकों ने अपनी पीड़ा बताई। इसके बाद मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन देकर भुगतान की मांग उठाई। वहीं गाड़ियों के पहिए थमने से जिन विभागों में गाड़ियां लगी थी वहां के अधिकारियों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ी। स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों के लिए आने-जाने को गाड़ियां अनुबंध कर लगाई गई हैं। उक्त फर्म का ठेका प्रयागराज और कानपुर की कंपनी ने ले रखा है। लेकिन बीते 10 माह से अनुबंध गाड़ियों का भुगतान नहीं किया गया है। इस पर शुक्रवार को आक्रोश जताते हुए अनुबंध गाड़ियों के वाहन चालकों ने सीएमओ कार्यालय पर अपनी गाड़ियां खड़ी कर दी। वाहन चालक हीरा सिंह, गोविं...