सीवान, अप्रैल 21 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर प्रशासनित स्तर पर चुनाव का दायरा बढ़ता जा रहा है। पांच प्रमुख कोषांगों के गठन के बाद अब मतदान कर्मियों का डाटा बेस तैयार करने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कर्मियों का जिला स्तर पर डाटा बेस संधारित किया जाना है। इस दौरान कोई भी कार्मिक छूटे नहीं इसका पूरा ख्याल रखना है। विधानसभा चुनाव के दौरान किसी तरह कमी या चूक नहीं रह जाए, इस बात को ध्यान में रखते हुए पूर्व से ही मतदान कर्मियों का डाटाबेस तैयार करने की रणनीति पर जिला प्रशासन ने कार्य करना शुरू कर दिया है। सभी कार्यालयों में पत्र भेजा गया इस संदर्भ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने जिले के सभी कार्यालयों के प्रधान, सभी प्रधानाध्यापक, सभी कॉल...