लखनऊ, अगस्त 6 -- हिमालयन सोसाइटी और सहयोगी समिति से जमीन लेने की कवायद शुरू सेक्टर एक का गेस्ट हाउस भी कब्जे में लेगा लखनऊ। प्रमुख संवाददाता द हिमालयन सहकारी आवास समिति लिमिटेड तथा बहुजन निर्बल वर्ग सहकारी गृह निर्माण समिति के एक अरब से ज्यादा कीमत के भूखण्डों पर प्राधिकरण कब्जा लेगा। जिन भूखण्डों की आवास समिति ने रजिस्ट्री नहीं की थी वह सभी जमीन एलडीए अपने कब्जे में लेगा। इसके बाद इन्हें प्राधिकरण नीलाम करेगा। जांच में इस समिति में फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार पाया गया था। एलडीए बोर्ड की मंगलवार को हुई बैठक में द हिमालयन सोसाइटी को जमीन देने के संबंध में चारों अनुबंध निरस्त कर दिए गए। इसी की सहयोगी बहुजन निर्बल वर्ग सहकारी गृह निर्माण समिति को दी गई 14309 वर्ग मीटर भूमि वापस होगी तथा 100 मीटर के 143 भूखंड भी एलडीए कब्जे में लेगा। एलडीए ने भू...