हापुड़, अक्टूबर 14 -- सिंभावली। थाना क्षेत्र में किसानों ने एक कंपनी पर अनुबंध के तहत आलू की फसल खरीदने के बाद भुगतान न करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़ित किसान ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। किसान अंकित ने बताया कि वह अल्कल ट्रूबर्स प्रा. लि कंपनी के साथ आलू की खेती का अनुबंध कर पिछले तीन वर्षों से काम कर रहा है। किसान के साथ उसके साथी गुरजीत सिंह से कंपनी द्वारा फसल की खरीद और भुगतान का वादा किया गया था।किसान का आरोप है कि वर्ष 2025 की फसल के लिए सितंबर माह में कंपनी को उसके बैंक खाते से 26 हजार का भुगतान किया गया था। कंपनी ने अनुबंध के अनुसार बीज भी उपलब्ध कराया और करीब 500 क्विंटल आलू उठाया, लेकिन अब तक लगभग 3 लाख 62 हजार का भुगतान नहीं किया गया है। साथी किसान गुर्जर सिंह के 3 लाख 52 हजार भी बकाया हैं। पी...