बिजनौर, नवम्बर 7 -- उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बिजनौर डिपो में एक बड़ी लापरवाही का खुलासा हुआ है। यहां करीब एक साल से एक ऐसी बस का संचालन किया जा रहा था, जिसकी आरसी किसी और के नाम थी, जबकि अनुबंध दूसरे व्यक्ति के नाम पर चल रहा था। मामला सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में विभाग ने बस के संचालन पर रोक लगा दी है। विभागीय रिकार्ड के मुताबिक विभाग ने बस संख्या यूपी15 डीटी 6426 का अनुबंध बस मालिक बिजनौर के मोहल्ला काजीपाड़ा निवासी मौहम्मद आरिफ के नाम से फरवरी 2023 में किया गया था। यह अनुबंध पांच साल की अवधि के लिए हुआ था। इस दौरान मौ. आरिफ ने उक्त बस दानिश वकार निवासी चाहशीरी बी-22 को बेच दी। वहीं, बस की आरसी बिजनौर के मोहल्ला चाहशीरी निवासी दानिश वकार के नाम दर्ज है। चौंकाने वाली बात यह है कि नवंबर 2024 में बस दानिश वकार क...