आगरा, नवम्बर 24 -- नगर निगम की पार्किंग व्यवस्था में लापरवाही बरतना ठेकेदार को भारी पड़ गया। अनुबंध की शर्तों का पालन न करने पर नगर निगम प्रशासन ने पार्किंग ठेकेदार पर Rs.50,000 रुपये जुर्माना लगाया है। साथ ही नियमों के अनुपालन के लिए नोटिस जारी किया गया है। इसमें फर्म को स्पष्टीकरण देने के साथ ही चेतावनी दी गई है कि दो दिन में जवाब न देने पर अनुबंध समाप्त कर फर्म को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि उन्होंने सोमवार को पार्किंग की व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पार्किंग में कार्यरत कोई भी कर्मचारी ड्रेस में मौजूद नहीं मिला। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों के पास पहचान पत्र (आई कार्ड) भी उपलब्ध नहीं पाए गए, जो कि अनुबंध की अनिवार्य शर्तों में शामिल हैं। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि यह स्पष्ट रूप से स...