लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 7 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। जगदीशपुर (अमेठी) स्थित केएस एग्रोवेट फार्म के स्वामी दिवाकर सिंह ने अपने फार्म से बड़ी मात्रा में मुर्गियां और मुर्गी दाना चोरी होने की शिकायत कोतवाली में तहरीर दी है। आरोप फार्म के ही अनुबंध पर कार्यरत व्यक्ति और उसके दो पुत्रों पर लगाया गया है। दिवाकर सिंह निवासी जिगदीशपुर (अमेठी) ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उन्होंने अपने फार्म की देखरेख तथा मुर्गी दाना वितरण का कार्य लिखित अनुबंध के माध्यम से एक व्यक्ति सौंपा था। आरोप है कि अनुबंधकर्मी ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर बिना किसी अनुमति और जानकारी के फार्म से लगभग 200 मुर्गियां तथा करीब 100 बोरी मुर्गी दाना चोरी कर बेच दिया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई क...