रांची, नवम्बर 20 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के अनुबंधित कर्मचारियों ने अपने लंबित वेतन निर्धारण, सेवा नियमितीकरण और 20 प्रतिशत वेतन वृद्धि से संबंधित मांगों को लेकर गुरुवार को कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने राज्य सरकार के स्तर पर नियोजन प्रकिया के अनुरूप अनुमोदन और विश्वविद्यालय मुख्यालय सहित सभी अंगीभूत महाविद्यालयों में कार्यरत कर्मियों को सेवामान्यीकरण देने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि विश्वविद्यालय मुख्यालय एवं संलग्न कार्यालयों के साथ-साथ अंगीभूत महाविद्यालयों में लंबे समय से कार्यरत कई अनुबंधित कर्मचारियों को नियमित वेतन का भुगतान समय पर नहीं हो रहा है। कई पद अधिकारी स्तर पर रिक्त पड़े हैं, जिससे कार्य निष्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। कर्मचारियों ने मांग रखी है कि तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के कर्म...