रांची, जुलाई 9 -- रांची, विशेष संवाददाता। राजभवन के समीप बीते 96 दिनों से धरना पर बैठे झारखंड के विभिन्न अंगीभूत कॉलेज के इंटर के अनुबंध शिक्षक कर्मियों की मांगों पर अबतक कोई पहल सरकार की ओर से नहीं की गई। ये अनुबंध कर्मी समायोजन की मांग कर रहे हैं और इसके लिए हर दिन अलग-अलग तरीके से विरोध प्रकट कर रहे हैं। बुधवार को अनुबंध कर्मियों ने राजभवन के समीप धरना स्थल पर भजन गाकर विरोध प्रकट किया। उन्होंने भजन के माध्यम से सरकार और राज्यपाल को अपनी सेवा समायोजन की मांग पर मनाने का प्रयास किया। झारखंड अंगीभूत महाविद्यालय अनुबंध शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के जयमसीह तिग्गा ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...