रांची, जून 9 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड अंगीभूत महाविद्यालय अनुबंध शिक्षकेत्तर कर्मचारी मोर्चा की ओर से सोमवार को राजभवन के सामने बूट पॉलिश कर विरोध प्रदर्शन किया गया। मोर्चा के तहत राज्य के विभिन्न राजकीय विश्वविद्यायलों के अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों के अनुबंध इंटर कर्मी पिछले 61 दिनों से राजभवन के समीप समायोजन की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है दो महीने से अधिक समय हो गया है, लेकिन अभी तक हमारी समस्याओं का समाधान के लिए कोई पहल नहीं की गई है। राजभवन की ओर से विश्वविद्यालयों को पत्र जारी कर निर्देश दिया गया है कि किसी भी अंगीभूत कॉलेज में इंटरमीडिएट की पढ़ाई नहीं होगी। राज्य सरकार का भी निर्णय है कि अब प्लस-2 स्कूल में 12वीं की पढ़ाई होगी। इंटर के अनुबंध कर्मचारियों ने कहा- जब विद्यार्थियों का नामांकन प्लस-2 स्कू...