गढ़वा, नवम्बर 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। कारा एवं सुधारात्मक सेवाएं निरीक्षणालय के निर्देश पर मंडल कारा गढ़वा में शनिवार मंडल कारा परिसर में नगर ऊंटारी और लातेहार जेल में कक्षपाल पद के रिक्त पदों को अनुबंध पर भरने के लिए साक्षात्कार रखा गया था। उपकारा नगर ऊंटारी के लिए 27 और मंडल कारा लातेहार के लिए 2 रिक्तियां थीं। उसके विरूद्ध 18 भूतपूर्व सैनिकों ने ही इस भर्ती कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उक्त सभी उम्मीदवार भारतीय सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ, नेवी तथा एसएसबी के पूर्वसैनिक हैं। वाक इन इंटरव्यू कार्यक्रम में कारा निदेशक मनोज कुमार, अपर जेल महानिरीक्षक तुषार गुप्ता, पलामू सेंट्रल जेल के सीनियर कारा अधीक्षक भगीरथ कारजी, कारा अधीक्षक बरही, मनोविज्ञान विशेषज्ञ नीता श्रीवास्तव, सैनिक कल्याण कार्यालय से देवेंद्र नाग, आरके सिंह, पूर्व सैनिक संघ पलामू के पद...