बरेली, जून 7 -- परतापुर चौधरी इज्जतनगर निवासी ट्रांसपोर्टर जाकिर रजा ने आलोकनगर कंजादासपुर के चालक मनीष श्रीवास्तव और छत्रपाल के खिलाफ बस से सामान चोरी करने का नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जाकिर रजा ने पुलिस को बताया, उनकी बस यूपी 25 एचटी 2866 रुहेलखंड डिपो में अनुबंध पर चलती है। बरेली से बदायूं और चंदौसी मार्ग पर संचालन होता है। चालक मनीष श्रीवास्तव उर्फ श्यामवीर और पूर्व चालक छत्रपाल हैं। उन्होंने बस कंडेक्टर बृजेश कुमार के सामने एक प्रेशर जैक, स्टेपनी, एक अतिरिक्त बैटरी, 20 लीटर डीजल आदि बस में रखा। 29 मई को उनकी बस पेट्रोल पर डीजल लेने पहुंची, जब बस को चेक किया, तो उससे सारा सामान गायब था। जब चालक मनीष से कहा तो वह झगड़ा करने लगे। बोले-मैंने और छत्रपाल ने सामाना निकाला है, जो करना है कर लेना। पुलिस ने जाक...