लखीमपुरखीरी, मई 12 -- लखीमपुर। ओयल चौकी के पास पिकअप के चालक ने अपने साथियों की मदद से अनुबंधित बस में तोड़फोड़ की और लाठी-डंडों से चालक को जमकर पीटा। पुलिस को मौके पर पहुंचने में 45 मिनट लग गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। शहर के मोहल्ला सिकटिहा स्थित कांशीराम आवास कॉलोनी निवासी मोनू ने बताया कि वह अनुबंधित बस का चालक है। शनिवार को लखनऊ से बस लेकर लखीमपुर आ रहा था। कस्बा ओयल के पास पिकअप के चालक उसको ओवर टेक करके आगे निकलने का प्रयास करने लगा और अचानक ब्रेक लगा गाड़ी खड़ी कर दी। उसने किसी तरह से अपनी बस को नियंत्रित कर उसे रोक लिया। बस से उत्तर कर वह पिकअप चालक के पास गया और इस तरह लापरवाही से वाहन चलाने पर नाराजगी जताई। इस पर पिकअप चालक व उस पर बैठे दो अन्य युवक उतर कर आ गए। गाली गलौज करने लगे। मना करने पर लाठी व डण्डे ...