गोरखपुर, मई 24 -- गोरखपुर। अनुबंधित बस संचालकों ने यातायात पुलिस पर मनमाने तरीके से बसों का चालान करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर कार्यकारी अध्यक्ष, अनुबन्धित बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन शिवकुमार भदौरिया ने यातायात निदेशक को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग की है। अनुबंधित बस संचालकों ने यातायात महानिदेशक को ज्ञापन भेजकर इस तरह की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है। शिकायत के बाद यातायात निदेशक ने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को पत्र लिखकर मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...