देवरिया, अक्टूबर 6 -- देवरिया, निज संवाददाता: रोडवेज परिसर में रविवार को अनुबंधित बस आपरेटर्स वेलफेयर्स एसोसिएशन इकाई देवरिया का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें सर्व सम्मति से वशिष्ठ गिरि को अध्यक्ष व विकास गिरि को महासचिव चुना गया। इसी तरह घनश्याम तिवारी, योगेश तिवारी, रामाशीष चौरसिया को संरक्षक, दीपक यादव को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया। जबकि बृजेश कुमार मिश्र को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,विष्णु शंकर तिवारी, नीरज पांडेय को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेंद्र बहादुर को कोषाध्यक्ष, सत्य प्रकाश यादव को मीडिया प्रभारी, डा.नंदलाल पाठक, दीपक तिवारी को विधि सलाहकार, पवन यादव,धर्मेंद्र यादव को संयुक्त संचिव, पिंटू उपाध्श्सय, अलोक यादव, हरिन्द्र यादव, अभिषेक यादव को सचिव चुना गया। जबकि परशुराम गुप्ता, रवि दुबे, अंबिका यादव, रमेश यादव, हरिद्वार यादव, रामप्रवेश शर्मा, उमंग ...