शाहजहांपुर, दिसम्बर 11 -- जल जीवन मिशन के तहत मंगलवार को जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पाइप पेयजल योजनाओं की प्रगति, तकनीकी अद्यतन, पोर्टल संचालन और गांव स्तर पर कनेक्शन उपलब्ध कराने से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। अधिकारियों को कार्यों की समयबद्ध पूर्ति और फील्ड स्तर पर पारदर्शिता सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए गए। बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) सनी सिंह ने जिले की 13 पाइप पेयजल योजनाओं की स्थिति प्रस्तुत की और ईओटी विस्तार के प्रस्तावों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरपंच और पंचायत सचिव ई-ग्रामी स्वराज पोर्टल के माध्यम से जेजेएम डैशबोर्ड में सभी आवश्यक सूचनाएं अपलोड कर रहे हैं। नल जल मित्र कार्यक्रम...