मेरठ, अगस्त 12 -- पीवीवीएनएल द्वारा अनुबंध पर रखी गई गाड़ियों के चालकों ने एमडी पीवीएनएनएल को मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा कि विद्युत विभाग मेरठ द्वारा टेंडर प्राप्त किए गए है। जिसमें 21500 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से खोला गया है। कहा कि टेंडर में गाड़ी मालिकों और चालकों को नहीं लिया जाता। ठेकेदार मानक के मुताबिक गाड़ी मालिक और चालकों को भुगतान नहीं करते। बताया कि ठेकेदार कहते हैं कि 15 या 16 हजार रुपये से अधिक नहीं दे पाएंगे। गाड़ी मालिकों और चालकों ने एमडी से जांच कराने, शोषण से बचाने और पिछले चार महीने का वेतन मानक के अनुरूप दिलाने तथा प्रत्येक माह समय से भुगतान कराने आदि मांग की हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...