गिरडीह, सितम्बर 26 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। अनुबंध पर कार्यरत प्रखंड कर्मियों का पिछले नौ माह से मानदेय लंबित है। मानदेय का भुगतान नहीं होने से अनुबंधकर्मियों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। जिससे दुर्गा पूजा जैसे पर्व का उत्साह फीका पड़ने लगा है। अनुबंध कर्मियों की मानें तो लंबे समय से मानदेय का भुगतान नहीं होने से आर्थिक परेशानी से उन्हें जूझना पड़ रहा है। कहा कि बच्चों की पढ़ाई से लेकर राशन-पानी और पर्व-त्योहार मानदेय के भरोसे आश्रित है। बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय में कार्यरत दर्जनों अनुबंधकर्मियों का हाल एक जैसा बना हुआ है। इसमें कंम्पयूटर ऑपरेटर, प्रखंड पंचायती राज विभाग, रोजगार सेवक, मनरेगा जेई सहित कई अन्य कर्मी शामिल हैं। बताया जाता है कि अनुबंधकर्मियों को निर्धारित समय पर मानदेय भुगतान नहीं होता है। मानदेय के लिए उन्हें लंबे...