रांची, अगस्त 29 -- रांची, वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल निदेशालय के तत्वावधान में शुक्रवार को बापू वाटिका, मोरहाबादी मैदान में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 500 खिलाड़ियों व आमजनों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि अवर सचिव राजेश कुमार, विशिष्ट अतिथि ओलंपियन मनोहर टोप्नो, अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रशिक्षक विनोद सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ऋतुराज, डीएसओ शिवेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से मैराथन का उद्घाटन किया। पुरुष वर्ग में अनुप उरांव, सिरिल टोप्पो व रोशन कुमार रविदास तथा महिला वर्ग में सुमन कुमारी, आरती कुमारी व सावित्री कुमारी विजेता बने। सभी विजेता खिलाड़ी को ट्रैक सूट, पदक, पानी बोतल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर साई से सेवानिवृत्त फुटबॉल प्रशिक्षक सुनील सिंह, हरीश कुमार, रवि केसरी, राजू साहु, मुकेश कुमार, रोशन ...