मिर्जापुर, अगस्त 2 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद । सीखड़ क्षेत्र के मेड़िया में बाढ़ चौकी का दौरा केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को शाम किया। उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। बाढ़ चौकियों पर विस्थापितों के ठहराव, भोजन और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। कहा कि बाढ़ का जलस्तर घटने के पश्चात क्षतिग्रस्त फसलों का विस्तृत सर्वे कर प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा दिलाया जाए। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जिन नाविकों की नौकाओं से राहत कार्य कराया जा रहा है, उनका भुगतान समय पर अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। एसडीएम चुनार राजेश कुमार वर्मा ने अवगत कराया कि वर्तमान में तहसील क्षेत्र के 22 गांवों में संपर्क मार्ग बाधित ह...