मिर्जापुर, अप्रैल 19 -- मिर्जापुर, संवाददाता। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर कृषि आधारित राज्य की अर्थव्यवस्था एवं किसानों की आयवृद्धि सुनिश्चित करने के लिए नवीन एवं अत्याधुनिक मण्डी स्थल का निर्माण कराए जाने का अनुरोध किया है। कहा है कि कृषकों के कृषि उत्पादों का उचित मूल्य सुनिश्चित कराने, उन्नत भंडारण एवं संरक्षण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राजगढ़ या नरायनपुर में नवीन मण्डी की जरूरत है। नवीन मण्डी में आधुनिक उपकरणों एवं परीक्षण प्रयोगशालाओं की सुलभ व्यवस्था के साथ ही कृषि उत्पादों के मूल्य संवर्धन के लिए उपयुक्त वातावरण सृजित करने एवं कृषक कल्याण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की जरूरत है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संसदीय क्षेत्र मिर्जापुर म...