लखनऊ, मई 6 -- पोषाहार के रूप में बांटे जाने वाली चने की दाल की बढ़ी कीमत के कारण वितरण में हो रही कठिनाई अब दूर होगी। केंद्र सरकार की ओर से तय की गई धनराशि से अधिक होने वाले खर्च की भरपाई राज्य सरकार करेगी। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को इसके लिए 51 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि दिए जाने को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी गई है। वहीं नैफेड के माध्यम से ही इसकी खरीद की जाएगी। लाभार्थियों को किसी भी तरह की कठिनाई न हो इसके लिए यह व्यवस्था की गई है। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत यह पुष्टाहार प्रदान किया जाता है। प्रदेश में 1.89 लाख आंगनबाड़ी केंद्रों पर दो करोड़ बच्चों व महिलाओं को यह अनुपूरक पुष्टाहार दिया जा रहा है। फिलहाल राज्य सरकार के इस कदम से अनुपूरक पुष्टाहार के वितरण में कोई दिक्कत नहीं होगी। प्रमुख सचिव, बाल विकास एवं पुष्टाहार लीना जौहर...