सिद्धार्थ, मई 12 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालिल प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में उपस्थिति जानने के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स के अधिकारियों के निरीक्षण में 48 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए हैं। सभी का निरीक्षण दिवस का वेतन रोक दिया गया है। बीएसए शैलेश कुमार ने गैरहाजिर पाए गए सभी से स्पष्टीकरण लेते हुए जवाब संतोष जनक न मिलने पर संबंधित के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है। बीएसए ने बताया कि जिन शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की अनुपस्थिति पर कार्रवाई की गई है, उनमें शिक्षक अभिनव मिश्र, डिंपल सिंह, हर्षिता, अनुज सिंह, महेंद्र कुमार कसौधन, विनीत शुक्ल, कुमारी नमता, राम प्रवेश यादव, कल्पना, मीनू वर्मा, श्याम मोहन पाठक, अनु...